मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, बाल गृह के 18 बच्चे संक्रमित


मुंबई. मुंबई के पूर्वी उपनगर मानखुर्द में एक बाल गृह के कुल 18 बच्चे तीन दिनों में Covid-19 से संक्रमित पाए गए. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से पंद्रह बच्चे शुक्रवार को संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें चेंबूर के एक आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया. अब 3 बच्चे और संक्रमित पाए गए हैं.

बुधवार को मिला था पहला केस

नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक , ‘बुधवार को एक बच्चे के संक्रमित होने का पता चला और उसे शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. अगले दिन, दो और बच्चे कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए, जबकि शुक्रवार को की गई एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच में 15 बच्चों में संक्रमण पाए गए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो गई. उन्हें एक Covi-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

हर महीने हो रही जांच

अधिकारी ने बताया कि हर महीने इस तरह की जांच की जा रही हैं. गुरुवार को, मुंबई नगर निगम ने कहा था कि एक प्राइवेट अनाथालय और बोर्डिंग स्कूल के 26 बच्चों को संक्रमित पाया गया, जिनमें से कुछ 12 साल से कम उम्र के हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इसके अलावा, ठाणे जिले के उल्हासनगर में आमतौर पर रिमांड होम कहे जाने वाले सरकार द्वारा संचालित किशोर सुधार गृह में 14 बच्चों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!