गृहमंत्री पुलिस कप्तान को धमकाया जाना जंगलराज की निशानी

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने गृहमंत्री और पुलिस कप्तान सीएसपी थानेदार को धमकी दिये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गृहमंत्री विजय शर्मा कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे है। प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। कानून का ख़ौफ़ खत्म हो गया है। जब एक व्यक्ति प्रदेश के गृहमंत्री पुलिस के अधिकारी को धमका सकते है, ऐसे में समझ सकते है जनता के साथ आपराधिक तत्वों के द्वारा किस प्रकार से व्यवहार किया जाता होगा। अपराधी तत्व खुलेआम घूम रहे है, जनता डरी हुई है, रोज आपराधिक घटनाये घट रही है। ये सब सुस्त क़ानून व्यवस्था के कारण है।


प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक संगठन के मुखिया द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री को धमकी दी जा रही है। राजधानी के एसएसपी को धमकी दी जा रही है, टीआई को धमकी दी जा रही है, सीएसपी को धमकी दी जा रही है, घर में घुसने की बात की जा रही है और थाने में कुछ लोगो को लाकर बवाल भी किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार और पुलिस दोनों मूकदर्शक बने हुये है, जब पुलिस इतनी कमजोर हो जायेगी, गृहमंत्री इतने बेचारे हो जायेंगे और सरकार इतनी ज्यादा मजबूर और लाचार हो जायेंगे तो फिर कैसे कानून स्थिति की व्यवस्था बनेगी?


प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोई व्यक्ति कितना भी बड़ा हो या किसी भी संगठन का मुखिया हो यदि वह धमकी चमकी में उतर आया है और पुलिस प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधी हुयी है तो यह बेहद ही चिंता का विषय है। ऐसे में कैसे अराजक तत्वो में पुलिस काबू पायेगी और ऐसे में पुलिस कैसे कानून व्यवस्था की स्थिति बना पायेगी। मुख्यमंत्री आपके गृह मंत्री इतने बेचारे साबित हो गये है तो बदल क्यों नहीं देते? राजधानी के एसएसपी को धमकी दी जा रही है, घर में घुसने की धमकी दी जा रही है और सरकार मौन है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!