May 19, 2023
चाकू दिखाकर डराने वाला गिरफ्तार
बिलासपुर . पुलिस अधीक्षकसंतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपराधिक प्रवित्ती के व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18/05/2023 को शीतला मंदिर तारबाहर के पास भुवनेश्वर वर्मा चाकू दिखाकर लोगों को डरा रहा था। सूचना मिलने पर उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसने वॉट्सएप DP में भी चाकू के साथ वाली फोटो लगाया था। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है एवम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा कार्यवाही में थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक मुरली भार्गव, आरक्षक राहुल राजपुत का योगदान रहा।