September 18, 2022
पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. चाकु लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार धारदार चाकू बरामद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.09.2022 को प्रार्थी अर्जून कश्यप निवासी खण्डोबापारा रतनपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 15.09.2022 के रात्रि लगभग 11:30 बजे प्रमोद पटेल घर के पास आकर पुरानी रंजिश पर अश्लील गाली गलौच करने लगा। जिसे घर से बाहर निकलकर गाली देने से मना किया तो प्रमोद पटेल उसका साथी रवि कश्यप, राजू कश्यप हाथ में चाकू लेकर आज तुम्हे जान से मार देंगे कहकर धमकी देते हुये तीनों एक साथ घर अंदर घुसकर हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के घर में घेराबंदी कर आरोपी प्रमोद पटेल, रवि कश्यप, राजू कश्यप को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किये जिनसे घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।