दो पेट्रोल पंप और हाइवे पर लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस ने बिलासपुर के अलावा पड़ोसी जिलों और हाइवे पर लूटपाट करने वाले अंतरजिला गिरोह के बदमाशों पर तगड़ा प्रहार किया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपिंयो ने रतनपुर बिलासपुर एवं चैतमा जिला कोरबा पेट्रोल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा इन्होंने लूट की घटना को पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पल्सर मोटर सायकल, घटना में इस्तेमाल किए गए 2 देशी कट्टा, कारतूस एवं एक धारदार चाकू के साथ 2500 नगदी रकम और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हंै। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वेद प्रकाश वैष्णो, पिता कृष्णा दास उम्र 23 वर्ष ग्राम कोरबी हरदीबाजार बड़ बाजार के पास हाल मुकाम ग्राम पाली केरा झरिया थाना पाली कोरबा, दूसरा आरोपी अभिषेक प्रजापति पिता स्व फगुलाल प्रजापति उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम पाली कुम्हार पारा थाना पाली जिला कोरबा और तीसरा आरोपी कपिल पटेल पिता दिलहरन पटेल उम्र 21 वर्ष साकिन उदयनगर पाली थाना पाली जिला कोरबा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ विधिसम्मत धाराएं जोडक़र केस मजबूत किया है।
ऐसे आए पकड़ में बदमाश
आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसीसीयू. बिलासपुर एवं थाना रतनपुर की टीम द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय किया गया। साथ ही घटना स्थल एवं आसपास करीब 200 से अधिक सीसीटीवी. फुटेज खंगाले गए। टेक्निकल इन्पुट व लोकल हिंट के आधार पर संदेही वेद प्रकाश उर्फ निलेश वैषणव व अन्य आरोपियो को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बेलतरा थाना रतनपुर के पास पकड़ा गया। ।


