चाकू दिखाकर मोबाइल और नगदी रकम लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर . मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.04.2025 को प्रार्थी चंद्र कुमार कौशिक निवासी मल्हार थाना मस्तूरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19.04.2025 के रात्रि 01.30 बजे करीब वह ऑटो चलाने रेलवे स्टेशन बिलासपुर आया था तथा अपने ऑटो के सामने खड़े होकर मोबाइल देख रहा था तभी तीन लड़के स्कूटी से आए और प्रार्थी से वीवो कंपनी का मोबाइल लुट कर ले गए इसी तरह आरोपीगण दूसरे व्यक्ति चांद मोहम्मद से चाकू दिखाकर 750 रुपए लुट लिए की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकडने में सफल हुई. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 158/25 धारा 309(4), 3(5) बी एन एस दर्ज किया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियो के कब्जे से लूटा गया मोबाइल , नगदी रकम 750 रुपए , घटना में प्रयुक्त चाकू और वाहन एक्टिवा जप्त किया गया है प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।