ट्रक चालक को चाकू मारने वाले तीन गिरफ्तार

बिलासपुर. गुरुवार की रात को व्यापार विहार क्षेत्र में एक ट्रक चालक को चाकू मारने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28 अक्टूबर को रात्रि करिबन 11.30 बजे प्रार्थी विनोद कुमार सिंह ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी ट्रक क्रमांक – CG10 / 7839 का चालक रायपुर से माल लेकर श्याम एजेंसी व्यापार विहार में सामान खालीकर वापस महाराणा प्रताप चौक की ओर जा रहा था कि ब्रिलिंयट स्कूल के पास 03 लड़के आटो से आकर ट्रक चालक से शराब पीने के लिए पैसा मांगे चालक द्वारा मना करने पर गाली गलौज करते मारमीट करने लगे तथा जान से मारने की नीयत से पास रखे चाकू से प्राण घातक हमला कर चालक के पेट , सिर एवं छाती में गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गये कि रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में तत्काल आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक ( सिविल लाईन ) मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पता कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके पालन में थाना प्रभारी तारबाहर जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना तारबाहर से तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों का पता तलाश शुरू किया गया पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस – पास लगे करीब 50 सीसीटीव्ही कैमरे को चेक किया गया जिसमें एक आरोपी की पहचान कबीर महानदिया निवासी तालापारा के रूप में हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्तकाल उसके घर तालापारा पहुंचकर दबिश दिया गया जो घर में मिला पुछताछ करने पर प्रारंभ में गुमराह करता रहा उसके कपड़े ( शर्ट ) को उतरवाकर चेक करने पर चोंट के निशान मिले जिसे बारिकी से पुछताछ करने पर आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया की वह अन्य 02 आरोपी धर्मेन्द्र खाण्डे और पवन नाग के साथ मिलकर आटो से घुम रहे थे शराब पीने के लिए पैसा नहीं होने से ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के पास ट्रक चालक को अकेला पाकर पैसा मांगे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला किये और हल्ला होने पर भाग गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा आटो को जप्त किया गया तथा सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!