संरकडा पंचायत मे तीन दिवसीय समर कैम्प हुआ

बिलासपुर. पूज्य सेंट्रल पंचायत सरकंडा महिला विंग द्वारा तीन दिवसीय समर केंप का आयोजन किया गया जिसमें पाँच से पन्द्रह साल तक के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। पहले दिन दीप प्रज्वलन और गायत्रीमंत्र से शुरुआत हुई
फिर बच्चों को पेपर क्राफ़्ट से पेन स्टैंड बनना सिखाया गया कैम्प के दूसरे दिन क्लासिकल डान्स द्वारा कृष्णवंदना एवं शिव तांडव का प्रशिक्षण दिया गया। कैम्प के तीसरे और अंतिम दिन खेल खेल में सिंधी भाषा द्वारा रंग फल फूल दिन त्योंहारो की जानकारी बच्चों को दी गई ।उसके बाद ब्रेन जिम द्वारा यह बताया गया की आपके दिमाग़ के दायें बायें मस्तिष्क से एकाग्रता की शक्ति कैसे जागृत की जा सकती है। समर केंप में पलक विधानी सारा पमनानी पिंकी    वासवानीऔर तृषा गोधवानी ने बच्चों को ट्रेनिंग दी।
 सरकंडा महिला विंग से  प्रिया पमनानी विनीता चिमनानी कविता पमनानी शशिभारती रत्ना ग़ुरवानी माया मँगवानी नीतू ख़ुशालनी सुलोचना चावला नीतू पुरुशवानी भारती पमनानी कंचन रोहरा इत्यादि सदस्य उपस्तिथ थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!