शहर के बाजारों से बाइक चोरी करने वाले 2 नाबालिग सहित तीन पकड़ाए, 6 बाइक बरामद
बिलासपुर. उ.म.नि. एवं व. पु. अ. पारुल माथुर द्वारा जिले में हो रहे मोटर सायकल चोरी की लगातार शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में अ. पु. अ. (शहर) उमेश कश्यप एवं न.पु.अ., सरकण्डा, स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सत्त निगाह रखी गई थी lकि दिनांक- 01/06/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि तीन लड़के हनुमान मंदिर के पास, बिरकोना रमतला रोड़ में मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है, की सूचना तस्दीक पर थाना प्रभारी कोनी सुनील तिर्की, हमराह उपनिरीक्षक बोधन सिंह, प्र. आर.245 शोमनाथ यादव एवं आर. 1357, 298, 877 एन्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट के उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा asi जीवन साहू ,H C देवमून पुहुप ,आर. बलबीर सिंह , रामलाल सोनवानी , अतुल सिंग ठाकुर के रवाना होकर संदेही अक्षय खाण्डे एवं दो नाबालिग बालकों को पकड़कर थाना लाया गया, जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ किया गया, जो बिलासपुर शहर के प्रताप चौक, बृहस्पति बाजार, पुलिस ग्राउण्ड, गोलबाजार, शनिचरी बाजार लकड़ी टाल से मोटर सायकल चोरी करना एवं बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किये। आरोपी अक्षय के कब्जे से दो नग मोटर सायकल एवं विधि से संघर्षरत् बालकों से 04 नग मोटर सायकल विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत् बालकों के विरुद्ध धारा-41 (1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।