बाइक सवार से लूटपाट के मामले में दो नाबालिग सहित तीन पकड़ाए
बिलासपुर. बिल्हा पुलिस ने बताया कि दिनांक 04.05.2022 को प्रार्थी विक्रम दिव्य पिता सोनउ राम उम्र 22 साल निवासी ठाकुर देवा चौकी मल्हार थाना मस्तूरी का थाना उपस्थित आकर बताया कि दिनांक 28.04.2022 के रात्रि करीब 08.00 बजे अपने गांव से अपनी मोटर सायकल हीरा होण्डा स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 04 डी डब्लू 2413 में अपने दोस्त उत्तम दास शांडिल्य, यशवंत दास मानिकपुरी के साथ शादी में बिलासपुर गये थे lवापस तीनो मोटर सायकल से गांव आ रहे थे तो ग्राम बुंदेला में रात्रि करीब 01.00 बजे मोटर सायकल का सामने चक्का पंचर हो गया बनाने हेतु कोई साधन नही मिलने से प्रार्थी एवं उनके दोस्त मोटर सायकल को पैदल ही अपने गांव जाने लगे lकरीब 02.30 बजे ग्राम खम्हारडीह पासीद के बीच पहुंचे थे कि रोड के पास 03 अज्ञात व्यक्ति मिले जिनके पास चाकू छुरी डंडा रखे थे प्राथी व उनके दोस्तो को रूकवाये और धमकाते हुए कहने लगे जो कुछ सामान तुम्हारे पास है निकाल दो नही तो तुम लोगो को चाकू मार देगे तब वे तीनो कुछ नही रखे है बोलने पर प्रार्थी के पैंट जेब में रखे नगद रकम 3000 रूपये एवं हाथ में रखा मोबाईल Xiaomi 11 i 5G को बल पूर्वक लूट कर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा गरिमा द्विवेदी ( अति. पुलिस अधीक्षक ) के मार्गदर्शन में लूट की घटना को रोकथाम के लिए टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों का पता साजी कर उक्त प्रकरण में आरोपी रितिक रात्रे साल को तथा 02 विधि का उल्लंघन करने वाला बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट गये रकम 1050 रूपये तथा मोबाईल एवं घटना में प्रयूक्त चाकू छुरी एवं बांस का डंडा को जप्त किया गया। इस कार्यवाही में ACCU बिलासपुर एवं बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।