तीन बाइकों की भिड़ंत में मासूम समेत तीन की मौत
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
बालोद: नेशनल हाईवे-930 एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। तेज रफ्तार के कारण तीन बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें 2 वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह सड़क दुर्घटना ग्राम सांकरा के पास मटिया मोड़ पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो बाइक सवार तेज गति से वाहन चला रहे थे। इसी दौरान अस्पताल से नसबंदी कराकर घर लौट रहा एक दंपति अपनी बच्ची के साथ हादसे का शिकार हो गया। तेज गति से आ रही दो अन्य बाइकों से उनकी टक्कर हो गई, जिससे मासूम बच्ची और दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतने की बात कही है।