November 16, 2025
सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर
सुकमा . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान रविवार सुबह माओवादियों के साथ भारी मुठभेड़ हुई जिसमें तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड की टीम जानकारी मिलने के बाद नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में डीआरजी की टीम को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। क्षेत्र में सर्च के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस का कहना है कि अभियान अभी भी जारी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।


