May 22, 2021
जरूरतमंद तीन परिवारों को सूखा राशन और नगद राशि दी गई
चांपा. गत गुरुवार को झुग्गी बस्ती मे रहने वाले तीन परिवारों को सूखा राशन एवं नगद राशि देकर सहायता पहुंचाई गई । पार्षद संतोष सिंह जब्बल को जब पता चला कि हनुमान धारा रोड ज्ञान गंगा स्कूल के पीछे झोपड़ी मे रहने वाले तीन परिवारों के सामने राशन आदि का संकट पैदा हो गया है तो उन्होंने भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ,छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सलीम मेमन,एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत के साथ जाकर उक्त तीनों परिवार को तत्कालिक राहत पहुंचाते हुए सूखा राशन सामग्री के साथ नगद राशि प्रदान किया। 2उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के चलते गरीब तबके के लोगों को काफी संकट से जुझना पड़ रहा है ऐसे मे वे सहायता के लिए सबसे पहले पार्षदों से मदद के लिए गुहार लगाते है। पार्षद होने के नाते संतोष सिंह जब्बल अपने वार्डवासियों की समस्याओं के निदान हेतु हमेशा सक्रिय रहते है। उनकी सक्रियता देख अन्य वार्ड के लोग भी उनसे मदद की उम्मीद रखते है। यही कारण है कि अपने वार्ड के अलावा अन्य वार्ड के लोगों को भी अपने सामर्थ्य के अनुसार सहायता उपलब्ध करा रहे है।