तीन स्पेशल ट्रेनों का हावड़ा स्टेशन के स्थान पर शालीमार स्टेशन से रवाना होगी

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा रेलवे स्टेशन में गाड़ियो की भारी भीड़ होने एवं यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा हावड़ा से चलने वाली 02101 / 02102 कुर्ला –हावड़ा–कुर्ला स्पेशल ट्रेन, 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन, 02905/02906 ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अर्थात तीन स्पेशल ट्रेनों का हावड़ा के स्थान पर शालीमार स्टेशन से रवाना की जाएगी । इन गाड़ियो की समय सारणी इस प्रकार है । 02101 / 02102 कुर्ला –हावड़ा–कुर्ला स्पेशल ट्रेन जो सप्ताह मे चार दिन चलने वाली हावड़ा के स्थान पर शालीमार स्टेशन से रवाना होगी । दिनांक 02 नवम्बर, 2021 को कुर्ला से चलने वाली 02101 कुर्ला–शालीमर स्पेशल ट्रेन हावड़ा के स्थान पर शालीमार तक चलेगी । इसी प्रकार दिनांक 04 नवम्बर, 2021 को हावड़ा के स्थान पर शालीमर से 02102 शालीमार-कुर्ला स्पेशल ट्रेन रवाना होगी ।