November 30, 2021
सेवा एक नई पहल के द्वारा बच्चों को स्कूल ड्रेस व जरूरतमंद को कंबल वितरण किया गया
बिलासपुर. हर दिन एक नई सेवा एक नया मिशन एक नया गांव वह जरूरतमंद परिवार की सेवा करना ही इस संस्था का लक्ष्य बन गया है l बहुत कम समय में अपने नाम के अनुसार हजारों लोगों की सेवा कर चुका है और निरंतर यह सेवा कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है संसार तो बहुत देखे हैं पर ऐसी संस्था पहली बार देख रहा हूं जो कम समय में अपने नाम के अनुरूप बगैर किसी से कुछ लिए तन मन धन सब सेवा में निछावर कर रही है जिस जरूरतमंद को जैसी सेवा चाहिए दिन हो रात हो सुबह हो शाम ठंडी हो बरसात हो हर समय इस संस्था के सदस्य सक्रिय रहते हैंl आज भी सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा कोटा के समीपस्थ ग्राम छोटे बरर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में ठंड से बचाव हेतु ग्रामीणों को कंबल व स्कूली बच्चो को स्वेटर स्कूल ड्रेस आदि वितरीत किए गए l इस नेक कार्य में थोक फल सब्जी व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , रवि प्रितवानी , मुकेश पमनानी , टीकमदास नागदेव , अविनाश मोटवानी , राजेश खरे , पूनम अचंतानी , सौरभ सोनी व रेखा आहूजा तथा सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहाl