Throwback : Milind Soman ने शेयर किए 20 साल में बदलते लुक्स, लोग बोले- ‘Old Wine’


नई दिल्ली. मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ थ्रोबैक तस्वीरें (Milind Soman Throwback Pics) शेयर कीं और इसका लुत्फ उठाया. उनके करियर के कई सालों में उनके बदलते रूप वाली पुरानी तस्वीरों को देख फैंस ने उन्हें ओल्ड वाइन बता डाला है.

मॉडल से फिटनेस आइकॉन तक का सफर

इन तस्वीरों में मिलिंद सोमन (Milind Soman) के एक मॉडल बनने से लेकर एक फिटनेस आइकॉन बनने तक के सफर नजर आ रहा है. उनके फैंस भी उनकी ये तस्वीरें देख तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

कैप्शन में बताए साल 

मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने इन पिक्चर्स की स्ट्रिंग के साथ कैप्शन के रूप में लिखा, ‘1990-1994-2008-2020 . हैशटैग थ्रोबैक थर्सडे. मेरे पहले फोटो शूट से लेकर अंतिम तक.’

कैसी हैं तस्वीरें

इनमें एक तस्वीर में यंग मिलिंद ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं, तो दूसरी में वह टारजन स्टाइल में हैं, तीसरी तस्वीर में वह मैराथन दौड़ में हिस्सा लिए दिख रहे हैं और चौथी तस्वीर में सफेद बालों के साथ काफी डेशिंग नजर आ रहे हैं.

न्यूड फोटो से मचाया था हंगामा

नब्बे के दशक में एक मॉडल के रूप में अपने सुनहरे दिनों के दौरान, मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने भारत में तब विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने और मॉडल मधु सप्रे ने एक सांप द्वारा लिपटे जूते के ब्रांड के एड कैम्पेन में न्यूड तस्वीर खिंचवाई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!