इतने लाख में मिल रहे IND vs PAK मैच के टिकट, फैंस की दीवानगी से उछाल ले रहे दाम


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का भी. भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित है. ICC ने 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की भी अनुमति दी है.

इतने लाख में मिल रहे टिकट 

भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए फैंस को लाखों रुपए खर्च करने होंगे. मैच के टिकट 333 गुना तक महंगे बिक रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट के दाम 2 लाख रुपए तक पहुंच गए हैं. सबसे महंगे टिकट के दाम लगभग 2 लाख रुपए के हैं, जो सामान्य से लगभग 333 गुना महंगे हैं. अलग-अलग स्टैंड के दाम अलग-अलग हैं. शुरुआती टिकट 12,500 रुपए में मिल रहे हैं. इसके अलावा 31,200 रुपए और 54,100 रुपए में फैंस प्रीमियम और प्लेटिनम स्टैंड के टिकट खरीद सकते हैं. इन तीनों कैटेगरी के टिकट लगभग खत्म हो गए हैं.

14 नवंबर को फाइनल

टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. स्काई बॉक्स और वीआईपी बॉक्स के दाम अभी आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दिखाए जा रहे हैं, लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को होने वाले मैच के वीआईपी स्वीट के दाम 1 लाख 96 हजार रुपए के हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट और अधिक महंगे होने की संभावना है. क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच के सबसे कम दाम के टिकट 10,400 रुपए में मिल रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच हुए हैं, जिसमें से पांचों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. आखिरी बार 2016 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!