November 23, 2024

घर में लगे मनी प्लांट में बांध दें लाल धागा, होगी पैसों की बारिश

अपने घरों में सजावट के लिए लोग मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. इसकी पत्तियां देखने में काफी सुंदर होती हैं. इसी वजह से लोग बालकनी या कमरे में मनी प्लांट के पौधे लगाते हैं. इस पौधे की एक खासियत ये भी है कि ये मिट्टी और पानी दोनों में ही हो सकता है. सुंदरता के अलावा वास्तु के अनुसार भी मनी प्लांट का बड़ा महत्व है. ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट को लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. वास्तु में मनी प्लांट को लेकर कई उपाय बताए गए हैं, जिससे इसे लगाने के लाभ बढ़ जाते हैं. आइए बताते हैं इन उपायों के बारे में…

मनी प्लांट में बांधें लाल धागा

वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को घर में लगाने से लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट का संबंध शुक्र से होता है. इसलिए इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है. वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट के पौधे में लाल रंग का धागा या कलावा बांधना शुभ होता है. आप घर में लगे मनी प्लांट में लाल रंग का धागा बांध दें. ऐसा करने से घर में खूब तरक्की होगी और सभी तरह की समस्याएं भी दूर हो जाएंगी. इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि धागा बांधने के बाद मनी प्लांट का पौधा तेजी से बढ़ने लगता है.

इन नियमों का करें पालन

लेकिन मनी प्लांट के पौधे में ऐसे ही लाल धागा नहीं बांधा जाता. इसे बांधने के लिए भी कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. आप शुक्रवार के दिन सुबह नहा-धोकर मां लक्ष्मी जी की धूप दीप जलाकर पूजा करें. जिस धागे को आपको मनी प्लांट में बांधना है उसे मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें. इसके बाद मां लक्ष्मी की आरती करें. आप लाल धागे पर कुमकम रोली से तिलक भी लगा सकते हैं. अब आप इस धागे को मनी प्लांट की जड़ के पास लपेट दें. ऐसा करने के कुछ दिनों बाद ही आपके इसके फायदे दिखना शुरू हो जाएंगे.

इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट

इसके साथ ही मनी प्लांट के पौधे को हमेशा सही दिशा में ही लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी चीज का पूरा लाभ प्राप्त करना है तो उसे सही दिशा में लगाना जरूरी होता है. वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को लगाने की सबसे उत्तम दिशा आग्नए कोण (दक्षिण पूर्व के मध्य का स्थान) में लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा ये डिजाइन वाला Smartphone, जानिए क्या है कीमत
Next post सावन में ये उपाय करने से हो जायेंगे मालामाल, हर बाधा होगी दूर
error: Content is protected !!