अगली फिल्म में कुछ यूं दुश्मन को चित करते नजर आएंगे Tiger Shroff, शेयर किया एक्शन वीडियो


नई दिल्ली. आज के समय में अगर आप बॉलीवुड के एक्शन हीरो के बारे में पूछेंगे तो यकीनन जहन में पहना नाम टाइगर श्रॉफ  (Tiger Shroff) का आएगा. टाइगर भी लगातार अपने एक्शन अवतार से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर एक बार फिर अपने हुनर का छोटा सा नमूना सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे.

‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग में बिजी टाइगर

टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म सेट से ही वो लगातार अपने एक्शन वीडियो शेयर कर रहे हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Video) इस वीडियो में एक शख्स के साथ एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर उनके फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है.

टाइगर ने शेयर किया वीडियो 

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने लेटेस्ट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कितनी आसानी से कठिन एक्शन सीन को कर लेते हैं. वीडियो को शेयर कर एक्टर ने लिखा: ‘सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्यों में से एक को करने के लिए मैं अपनी शरीर को तैयार कर रहा हूं. जो भी आने वाला है वो आप लोगों को पसंद आएगा.’

टाइगर की फिल्में

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब जल्द ही ‘गणपत’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आएंगी.  यह पहली बार नहीं जब दोनों स्टार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले भी दोनों ‘हीरोपंती’ में नजर आ चुके हैं. इसी फिल्म से दोनों ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. वहीं अब एक्टर की दूसरी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का भी ऐलान हो चुका है. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!