TikTok और Helo कर्मचारियों पर गिरी गाज, ByteDance ने भेजा Termination Letter


नई दिल्ली. चीनी ऐप TikTok और Helo बंद होने के बाद अब कंपनी के कर्मचारियों पर गाज गिरी है. TikTok और Helo को चलाने वाली चीनी कंपनी ByteDance ने भारत में अपना ऑपरेशन पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. बुधवार सुबह कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है. बताते चलें पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने साफ किया था कि TikTok और Helo समेत 59 चीनी ऐप्स को हमेशा के लिए बैन (59 Chinese apps permanently banned in India) किया गया है.

भारत से समेटा कारोबार
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ByteDance ने भारत में अपने ऑपरेशन को बंद करने का ऐलान कर दिया है. इस बाबत कंपनी के गुड़गांव और मुंबई में मौजूद दफ्तरों को बंद किया जा रहा है. कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए कहा गया है ‘हम शुरू में उम्मीद कर रहे थे कि स्थितियां बहुत जल्द सामान्य होंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भारत में बिना ऑपरेशन के हम अपने पूरे स्टॉफ को रखना संभव नहीं है. हमें नहीं पता हम कब दोबारा भारत वापस आएंगे.’

लगभग 2000 कर्मचारियों पर गिरी गाज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत में TikTok और Helo ऐप में लगभग 2000 कर्मचारी काम कर रहे थे. पिछले साल चीनी ऐप्स बैन होने के बाद ज्यादातर चीनी कंपनियों ने अपना कारोबार समेट लिया था. लेकिन TikTok और Helo ने भारत में दोबारा वापसी की उम्मीद में अपने किसी कर्मचारी को नहीं निकाला था. पिछले कुछ महीने से सभी कर्मचारी अन्य देशों के ऑपरेशन्स के लिए काम कर रहे थे. मौजूदा फैसले के बाद लगभग सभी 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारत-चीन सीमा विवाद के बाद ही भारत सरकार ने सभी चीनी ऐप्स को बैन करने का फैसला किया था. पिछले साल जून महीने से लेकर अब तक लगभग 267 apps को बैन किया जा चुका है. चीनी दिग्गज कंपनी Alibaba ने पिछले साल ही अपना पूरा ऑपरेशन भारत से समेट लिया था.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!