TikTok के बाद अब Roposo ऐप के दीवाने हुए लोग, करोड़ों में पहुंचे यूजर्स


नई दिल्ली. रोपोसो (Roposo) पहली ऐसी भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप बन गई है, जिसके गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हो गए हैं. सरकार के जून में टिकटॉक समेत अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद रोपोसो को गूगल प्ले स्टोर पर शीर्ष रेटिंग मिली थी.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘रोपोसो ने प्ले स्टोर पर शुक्रवार को 10 करोड़ उपयोक्ता के आंकड़े को पार कर लिया. इसी के साथ कंपनी भारत की शीर्ष शॉर्ट वीडियो ऐप बन गई है. यह इकलौती ऐसी शॉर्ट वीडियो ऐप है जिसने यह स्तर छुआ है.’ रोपोसो पर सॉफ्टबैंक से वित्त पोषित इनमोबी का मालिकाना हक है.

इनमोबी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन तिवारी ने कहा, ‘ग्लांस और रोपोसो के साथ हमारे पास भारत में निर्मित दो सबसे बड़े ऐप मंच हैं. इन दोनों की पहुंच संयुक्त तौर पर देश के 40 प्रतिशत स्मार्टफोन तक है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!