November 21, 2024

होली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन में अभी तक 618 बर्थ उपलब्ध है,इस गाड़ी में 6 कोच अनारक्षित में जनरल टिकट लेकर यात्रा करे

बिलासपुर.  रेलवे द्वारा होली के अवसर पर दुर्ग-बिलासपुर एवं गया-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ चलेगी ।  08795 दुर्ग-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल दुर्ग से दिनांक 17 मार्च, 2022 (गुरुवार) को रवाना होगी । *इसी होली स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोचो मे 1142 बर्थ रेल यात्रियो के लिए उपलब्ध करवाया गया है* । आज दिनांक 15 मार्च, 2022 तक कुल 1142 बर्थ में से 524 ही रेल यात्रियो आरक्षण किया गया है और अभी तक 618 बर्थ अभी इस स्पेशल गाड़ी में उपलब्ध है । इस गाड़ी के  एसी-II में 29 बर्थ,  एसी-III में 241 बर्थ, स्लीपर में 348 बर्थ अभी भी रेल यात्रियो के लिए उपलब्ध है और इस गाड़ी में 6 कोच अनारक्षित में जनरल टिकट लेकर यात्रा करे । रेल यात्रियो से अनुरोध है की अपने परिवार के साथ होली मिलने के लिए इस गाड़ी में आरक्षण करवाकर सुख्त यात्रा का आनंद ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रूस और US के बीच अंतरिक्ष में चल रही ‘टेंशन’ के बीच NASA ने किया ये ऐलान
Next post सी.जी.स्कूल ऑफ नर्सिंग के पाठ्यक्रम में व्याप्त अनियमितता कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!