June 24, 2024

WTC फाइनल से पहले Tim Southee की Virat Kohli को चेतावनी, पहले भी सिरदर्द बन चुका ये बॉलर


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इंग्लैंड में World Test Championship का फाइनल खेलना है. इस बड़े मैच से पहले मैदान के बाहर से ही माइंड गेम्स शुरू हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) ने भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

कोहली को साउथी की चेतावनी

न्यूजीलैंड को World Test Championship के फाइनल से पहले अंग्रेजों के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए कीवी टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है. इसी बीच इंग्लैंड के लिए रवाना होने से ठीक पहले एयरपोर्ट पर एक फैन ने टिम साउथी (Tim Southee) और बाकी कीवी खिलाड़ियों के साथ फोटो लिए.

फोटो लेने के साथ-साथ उस फैन ने टिम साउथी (Tim Southee) से पूछा की क्या आप विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेना चाहते हैं. साउथी ने उस फैन को जवाब देते हुए कहा कि ये बहुत अच्छा रहेगा.’ बता दें कि साउथी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जोकि गेंद को काफी अच्छे से लहराते हैं. इंग्लैंड की पिचों पर वो टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज हो सकते हैं.

कोहली के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड 

टिम साउथी (Tim Southee) का विराट कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. इस कीवी गेंदबाज ने अब तक 10 बार विराट को आउट किया है. उनसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट (Virat Kohli) का विकेट किसी ने नहीं लिया है. भारत के खिलाफ साउथी ने सिर्फ 8 टेस्ट मैचों में कुल 39 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड की पिचों पर तो वैसे ही तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में कोहली के सामने साउथी एक बड़ी चुनौती हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Adam Gilchrist ने Cricket Australia पर उठाए सवाल, कहा- टेम्परिंग मामले में हुई बड़ी लापरवाही
Next post ‘Baahubali’ फेम Rana Daggubati की असल में नहीं है एक आंख, फिर भी करते हैं ताबड़तोड़ एक्टिंग
error: Content is protected !!