समय सारणी घोषित ही नहीं, पहले ही निकले प्रवेश पत्र

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय लगातार सवालों के घेरे में रहा है हर दिन कोई ना कोई समस्या विद्यार्थियों को हो ही रही है एक बड़ी समस्या और सामने आए जोकि बी.ए एलएलबी प्रथम वर्ष से संबंधित है ,एलएलबी के विद्यार्थियों का अभी टाइम टेबल नहीं आया है और उसके पहले ही विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र दे दिए जा रहे हैं एवं उस प्रवेश पत्र के मुताबिक विद्यार्थियों की परीक्षा पहले ही हो चुकी है, अर्थात अप्रैल एवं मई में वहीं विद्यार्थियों का कहना है उन्हें तो अभी तक टाइमटेबल ही नहीं मिला है ।एलएलबी के विद्यार्थियों ने इस समस्या को लेकर आशीर्वाद पैनल से संपर्क किया आशीर्वाद पैनल द्वारा त्वरित अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रवीण पांडेय को एवं परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह को इसकी सूचना दी ।और समस्या से अवगत कराया विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी गलती को स्वीकारा एवं शीघ्र अति शीघ्र ही एलएलबी के प्रवेश पत्र को निष्क्रिय कर दिया।