November 23, 2024

राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय युवा कांग्रेस के आरटीआई टीम को धार देने के लिए डॉ. अनिल मीणा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल के नए चेहरे

भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अनिल कुमार मीणा ने बताया कि राहुल गांधी की सोच को आगे बढ़ाने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने देश में प्रदेश, जिला, विधानसभा, ब्लाक स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर आरटीआई डिपार्टमेंट की टीम गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी है|  लोकतंत्र में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाए रखने पारदर्शिता एवं अनियमितताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अपने कार्यकारिणी में कई 17 नए चेहरों को जिम्मेदारियां दी है | राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सुप्रीम कोर्ट के वकील एवं विश्वविद्यालय को प्रोफेसरों को जगह दी है| सुप्रीम कोर्ट के वकीलों में आनंद मिश्रा, मनप्रीत भल्ला (पटियाला हाउस कोर्ट बार काउंसिल उपाध्यक्ष),  विवेक मिश्रा, अंकित आचार्य,  गीत सेठी, इरशाद सिद्धकी, असद बैग को शामिल किया है|  विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों में डॉ. हरिराम प्रजापति, डॉ. संतोष कुमार झा, डॉ विकास कुमार,  डॉ. संजय मराले, डॉ प्रमोद कुमार शर्मा को राष्ट्रीय संयोजक बनाया है| इनके अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संगठन के जुझारू युवा नेताओं में जेएनयू एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे सुनील झाझरिया, राजस्थान एनएसयूआई के नरेंद्र प्रताप, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च के कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा, शैलेंद्र मीणा सद्दाम हुसैन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिम्मेदारियां दी है|  छत्तीसगढ़ में प्रदेश चेयरमैन संजीव नेताम जी को एवं दिल्ली में तुषार गोयल एवं वाइस चेयरमैन के तौर पर प्रतिक्षा मिश्रा को संगठन में जिम्मेदारियां दी है| मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के माध्यम से ही देशभर में आरटीआई टीम के गठन के साथ-साथ सरकार के किए गए भ्रष्टाचार अनियमितताओं का पर्दाफाश किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बाइक चोर गिरोह पकड़ाया 11 वाहनों के साथ 5 आरोपी गिरफ़्तार
Next post भाजपा छत्तीसगढ़ के हितों की दुश्मन क्यों है : कांग्रेस
error: Content is protected !!