November 24, 2024

असदुद्दीन ओवैसी को मारने के लिए आरोपी ने अपने दोस्त आलिम से लिया था हथियार, बड़ा नेता बनने का है सपना

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लेकिन जब पुलिस ने आरोपी सचिन (Sachin) से पूछताछ की तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

पूछताछ में मास्टरमाइंड ने क्या बताया?

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इस फायरिंग के मास्टरमाइंड आरोपी सचिन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वो बड़ा नेता बनना चाहता था और असदुद्दीन ओवैसी के स्पीच से गुस्से में रहता था. जिस वजह से आहत होकर उसने हत्या की साजिश को अपने दोस्त शुभम के साथ रचा था और हथियार का इतंजाम अपने मेरठ वाले दोस्त आलिम को फोन करके किया.

आरोपी को कैसे मिला हथियार?

मास्टरमाइंड सचिन ने बताया कि जब आलिम से हथियार लिया तो उसने पूछा क्या करना है तो उसने आलिम को बताया कि मर्डर करना है. जिसके बाद उसने पूरी प्लानिंग की लेकिन ओवैसी पर जब फायरिंग करने लगा तो वो नीचे की ओर झुक गए. फिर उसने नीचे की तरफ फायर किया. उसे लगा कि ओवैसी को गोली लग चुकी है. उसके बाद वो वहां से भाग गया.

आरोपी ने ऐसे दिया हमले को अंजाम

आरोपी ने बताया कि ओवैसी पर हमले की साजिश कई दिनों से रची जा रही थी. वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए ओवैसी के लोकेशन को देख रहा था. सोशल मीडिया से पता चलता था कि ओवैसी किस दिन कहां पर सभा करने वाले हैं? वो ओवैसी की कई सभा में गया था लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण हमला नहीं कर पाया.

फिर पता लगा कि ओवैसी मेरठ में उम्मीदवार आरिफ के प्रचार में आने वाले हैं. फिर वो मेरठ पहुंचा तो वहां भी भीड़ होने के कारण प्लान चेंज कर दिया. फिर पता चला कि अब वो यहां से दिल्ली की ओर जाएंगे. तभी वो ओवैसी के पहुंचने से पहले ही पिलखुआ टोल पहुंच गया और उनके आते ही उनकी कार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 11 साल बाद आए, लेकिन जमीन पर कदम नहीं रखा; नोएडा से इतना क्यों डरते हैं अखिलेश यादव?
Next post भारत के खिलाफ फिर साजिश रच रहा पाकिस्तान, इस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
error: Content is protected !!