हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए लेह लद्दाख में भी शांतिपूर्ण ढंग से आवाज उठाई

बिलासपुर. सरगुजा का हसदेव अरण्य बचाओ अभियान देश विदेश तक फैल गया है इस वजह से बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन में स्थानीय जागरूक नागरिकों द्वारा विगत 42 दिनों से निरंतर धरना दिया जा रहा है इसी तारतम्य में शहर के युवा समाज सेवी विकास घई उनकी अर्धांगिनी श्रुति व इंजिनियरिंग की छात्रा वंशिका तथा बालक विराज द्वारा हिमालय के ऊंचे पहाड़ों के बीच स्थित पेंगाग झील में भी *सेव हसदेव* का नारा लगा पर्यावरण हितेषियो व सैलानियों का मुद्दे की गंभीरता के प्रति ध्यान आकर्षित किया उपरोक्त जानकारी हसदेव अरण्य बचाओ अभियान से जुड़े हुए समाज सेवी सतराम जेठमलानी ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!