शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा महाविधालय के खेल मैदान बचाने , छात्र छात्रों ने निकाली सायकल रैली
बिलासपुर . शासकीय जेपी वर्मा महाविधालय बिलासपुर खेल मैदान 2.38 एकड़ जमीन पिछले कुछ वर्ष से नीलाम कर बेच दिए जाने की बात आ रही थी , 6 जनवरी के हाईकोट बजाज ट्रस्ट के पक्ष में एक पक्षीय फैसला सुनाकर नीलाम करने की आदेश दे दिया गया, लगातार छात्र संगठन ए आई डी एस ओ और महाविधालय छात्रों के आंदोलन रैली धरना प्रदर्शन के दबाव में, केस हाईकोट डबल बेंच के लिए पहुंची और डबल बेंच के सुनवाई हुए बिना ही और महाविद्यालय पक्ष ,सरकार के पक्ष, के बिना , इसी बीच 7अगस्त को खेल मैदान की नीलाम कर बेच दिया गया , इसकी खबर 12अगस्त और 19अगस्त समाचार पत्रिका से जानकारी मिलते है सभी छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया है कि जिला प्रशासन , नगर निगम , कैसे छात्र हित को अनदेखा करते हुए खेल मैदान नीलाम करा सकता है , और आज दोपहर 12बजे से जेपी वर्मा महाविधालय गेट पर जोर दार प्रदर्शन कर , नारे लगाए गए और आज साइकल रैली करते हुए राजीव गांधी चौक से बिलासा गर्ल कॉलेज , सत्यम चौक , अग्रसेन चौक, सीएमडी चौक , पुराना बस स्टैंड, शिव टाकीज चौक, गांधी चौक से नेहरू चौक होते हुए पूरे बिलासपुर में साइकल रैली करते हुए जेपी वर्मा कॉलेज पहुंचे। और मांगे किए मुख्यमंत्री खेल मैदान को अधिग्रहित कर नीलामी और रजिस्ट्री को रद्द करें,महाविधालय खेल मैदान महाविद्यालय के नाम सुरक्षित किए जाए , इस मांग पर छात्रों ने आज से ही बड़े स्तर पर महाविधालय के पूरे छात्रों को लेकर सायकल रैली शुरू सफल हुई ,तथा किसी भी कीमत पर महाविधालय खेल मैदान नहीं छीनने देगें । एवं सभी छात्रों को एक जुट होने के आह्वान किया गया ।