September 22, 2021
समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद ने की जिलाध्यक्ष और जिला महासचिवों की नियुक्ति
रायपुर.छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद लगातार जिलों का दौरा करके प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर पर जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव पदों पर नियुक्तियां की जा रही है,इसी कड़ी में निम्न जिलों में नियुक्तियां की गई जो इस प्रकार है।
छत्तीसगढ़ में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी पवनराम यादव को दी गई जिलेवार सूची सूरजपुर के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुखलाल यादव को दी गई,वहीँ सूरजपुर जिले के रामलाल यादव को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई,जगदीश कुर्रे को रायगढ़ जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई,प्रमोद श्रीवास को जिला महासचिव रायगढ़ बनाया गया,राम विलास पन्डो को बलरामपुर जिलाध्यक्ष बनाया गया वही जिला महासचिव की जिम्मेदारी लल्लन यादव को दी गई,टीजराम यादव को कोरबा जिलाध्यक्ष बनाया गया,वहीं अजय धान्धी को कोरबा का जिला महासचिव बनाया गया,भरतलाल पाटले को जिलाध्यक्ष बेमेतरा बनाया गया,मोहित राम साहू को कबीरधाम कवर्धा का जिलाध्यक्ष बनाया गया,वहीं गजेश साहू को जिला महासचिव कबीरधाम कवर्धा जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई।