November 23, 2024

आज ही पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को देना पड़ा इस्तीफा

आज साल 2021 का 148वां और मई महीने का 28वां दिन है. आज ही के दिन वर्ष 2008 में नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत हुआ. जिसके बाद से माओवादी देश की राजनीति की मुख्यधारा में शामिल होने लगे. पहली बार आज के दिन ही नेपाल के वामपंथी दल ने चुनाव जीता. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी वर्ष 1996 में आज ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

28 मई का इतिहास

  • 1414 : दिल्ली की सल्तनत पर खिज्र खान ने कब्जा किया. उन्होंने सैयद वंश के शासन की नींव भी रखी.
  • 1883: विनायक दामोदर सावरकर जिन्हें हिंदुत्ववादी नेता और कवि के रूप में जाना जाता था, उनका जन्म आज ही हुआ था.
  • 1908: इयान फ्लेमिंग जेम्स बॉन्ड के लेखक का जन्म आज हुआ.
  • 1923: दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय नंदमुरि तारक रामाराव का जन्म आज हुआ था. उन्होंने फिल्मों में सफलता पाने के बाद राजनीति का रूख किया. वे तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे.
  • 1934: इतिहास में पहला बार हुआ जब कनाडा के ओंटारियो में ओलिवा और एल्जायर डिओन के घर एक साथ पांच बच्चे जन्म लिए और जीवित रहे.
  • 1959: अंतरिक्ष की सफल यात्रा दो अमेरिकी बंदरों ने की.
    • 1961: मानव अधिकारों के संरक्षण इस बारे में जागरूक करने के इरादे से पहली बार लंदन में एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना हुई. जिसे 1977 में नोबेल शांति पुरस्कार भी मिला.
    • 1967: 65 वर्षीय ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर अकेले ही नाव से दुनिया का चक्कर लगाकर घर पहुंचे.
    • 1970: आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का विभाजन आज ही हुआ.
    • 1989: भारत की पहली और विश्व की दूसरी महिला ईसाई पादरी मारथाकवली डेविड बनीं.
    • 1996: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
    • 1998: भारत के परमाणु परिक्षण के एक सप्ताह बाद पकिस्तान ने पांच भूमिगत परमाणु परिक्षण किये.
    • 2008: 240 सालों से चली आ रही नेपाल की राजशाही का अंत हुआ.
    • 2008: पाकिस्तान परस्त आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार नेताओं पर अमेरिका ने वित्तीय प्रतिबंध लगाया.
    • 2020: देशभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1.6 लाख से ज्यादा हो गई. इसी के साथ दुनिया में भारत नौवें स्थान पर पहुंच गया. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 4,600 के पार पहुंच गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Sushant Singh Rajput की पुण्यतिथि से पहले Rhea Chakraborty ने किया भौचक्का, कहा- मुझ पर भरोसा करना ही होगा
Next post भोजन ग्रहण करना एक शारीरिक क्रिया ही नहीं बल्कि एक मानसिक क्रिया भी है : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!