कई वजहों से बेहद खास है आज का दिन, केवल एक काम बना देगा आपकी जिंदगी

नई दिल्‍ली. जिंदगी की हर परेशानी को खत्‍म कर शानदार जिंदगी जीने का मौका पाने के लिए आज यानी कि 14 दिसंबर 2021 का दिन बेहद खास है. धर्म से लेकर अध्‍यात्‍म और ज्‍योतिष तक में इस दिन को बहुत अहम माना गया है. दरअसल, मार्गशीर्ष महीने के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी यानी कि मोक्ष देने वाली एकादशी कहा जाता है.

इसके अलावा इसी दिन गीता जयंती भी होती है. इसी एकादशी को भगवान श्रीकृष्‍ण ने कुरुक्षेत्र में धनुर्वीर अर्जुन को गीता ज्ञान दिया था. इस दिन कुछ आसान काम करने से न केवल जिंदगी की सारी दुख-तकलीफें खत्‍म हो जाती हैं बल्कि मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. चूंकि आज सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है, ऐसे में इन उपायों से मिलने वाला फल कई गुना बढ़ जाएगा.

आज कर लें ये उपाय 

सारी एकादशी की तरह मोक्षदा एकादशी के दिन भी भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. उनके लिए उपवास रखा जाता है. ऐसा करने से व्‍यक्ति के सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं और मृत्‍यु के बाद उसे मोक्ष मिलता है. लिहाजा वह बार-बार के जन्‍म-मृत्‍यु के चक्र से बाहर निकल जाता है.

बाधाएं-समस्‍याएं खत्‍म करने का उपाय: मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के दिन भगवान विष्णु के अवतारों की पूजा करने और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से जिंदगी की सारी समस्‍याएं दूर हो जाती हैं. इसके अलावा सारे पाप भी नष्‍ट हो जाते हैं.

सुख-समृद्धि पाने का उपाय: गीता जयंती के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का दान करने से जिंदगी में अपार पैसा और सुख मिलता है लेकिन ध्‍यान रखें कि ये दान हमेशा विषम संख्‍या जैसे 1, 5, 9, 11, 21 में करें.

मुरादें पूरी कराने का उपाय: भगवान कृष्‍ण भगवान विष्‍णु का ही अवतार हैं. आज के दिन गीता के 11वें विश्वरूप दर्शन योग और 18वें अध्याय मोक्षसंन्यास योग का पाठ करने से दोनों भगवानों की कृपा होती है और मनोकामना पूरी हो जाती है.

भाग्‍य वृद्धि का उपाय: इस साल मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के दिन (14 दिसंबर) को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं जो कि बेहद शुभ होते हैं. इस दिन व्रत करने और भगवान विष्‍णु की आराधना करने से भाग्‍योदय होगा और हर क्षेत्र में खूब तरक्‍की पाएंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!