आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, सभी राशियों पर होगा असर, जानें अपना हाल

सूर्य ग्रहण को खगोल विज्ञान के साथ-साथ धर्म और ज्‍योतिष में भी बड़ी घटना माना गया है. सूर्य ग्रण का असर सभी लोगों और देश-दुनिया पर होता है. 30 अप्रैल को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण मेष राशि में लग रहा है. जानते हैं कि इस सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर कैसा असर रहेगा.

मेष राशि- सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों का कॉन्फिडेंस बढ़ाएगा. लेकिन बार-बार मन में अच्‍छे-बुरे भावों का आना-जाना लगा रहेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. कारोबार में मदद मिलेगी.

वृष राशि- अज्ञात भय से परेशान करेगा. सेहत का ध्‍यान रखें. अति उत्‍साही न बनें. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. गुस्‍सा बिल्‍कुल भी न करें. धैर्य रखें, सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि- धैर्य में कमी आएगी. मन उदास रह सकता है. नौकरी के लिए विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. यात्रा लाभ देगी. माता-पिता की सेहत का ख्‍याल रखें. बॉस से नहीं बनेगी.

कर्क राशि- आत्मविश्वास कम रहेगा लेकिन मन शांत रहेगा. बातचीत आराम से करें. किसी से कड़वा न बोलें. धन लाभ हो सकता है. वाहन के कारण खर्च बढ़ेगा.

सिंह राशि- सूर्य ग्रहण आत्मविश्वास में कमी लाएगा. तरक्‍की-पैसा मिल सकता है. संतान का ख्‍याल रखें. माता की सेहत बिगड़ सकती है. कारोबारियों को लाभ होगा.

कन्या राशि- बोलचाल में सावधानी रखें. झुंझलाहट रह सकती है. सेहत का ख्‍याल रखें. घर में कोई मेहमान आ सकता है. धर्म में रुचि बढ़ सकती है. यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं.

तुला राशि- कभी खुशी तो कभी उदासी महसूस करेंगे. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. खर्च बढ़ सकते हैं. कारोबारियों को तरक्‍की मिलेगी. सेहत का ख्‍याल रखें.

वृश्चिक राशि- वर्कप्‍लेस पर कोई अनचाही घटना हो सकती है. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. कामों में कोई समस्‍या आ सकती है. धैर्य रखें.

धनु राशि- नौकरी में बदलाव या ट्रांसफर हो सकता है. परिवार से दूर जाने के योग हैं. कॉन्फिडेंस बढ़ा रहेगा, फिर भी मन में अज्ञात भय रह रहेगा. सेहत का ख्‍याल रखें.

मकर राशि- कामों में रुकावट आ सकती है. पिता की सेहत का ख्‍याल रखें. करियर-व्‍यापार सही चलेगा. ट्रांसफर हो सकता है. निवेश करने की योजना बन सकती है.

कुंभ राशि- उदासी रह सकती है. आय में कमी हो सकती है और खर्चे बढ़ सकते हैं. लिहाजा बजट पर ध्‍यान जरूर दें. करियर के लिए समय अच्‍छा रहेगा. आय बढ़ेगी.

मीन राशि- मन परेशान रहेगा. परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने के योग हैं. जो लोग किसी परीक्षा-इंटरव्‍यू देने वाले हैं, उन्‍हें सफलता मिलेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!