आज का इतिहास : एक ऐलान और लाइन में खड़ा हो गया हिंदुस्तान! रद्दी में बदल गए 500 और 1000 के नोट
पांच साल पहले आज ही के दिन एक ऐलान ने पूरे देश में अचानक से ‘भूकंप’ ला दिया था. 8 नवंबर, ठीक रात 8 बजे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करने आए. अचानक हुए इस घटनाक्रम में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अचानक घोषणा कर डाली, ‘आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे.’
अचानक हुई इस घोषणा के बाद पूरे देशभर में सनसनी फैल गई. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. 500 और 1000 के नोट अचानक से रद्दी हो गए. मतलब उस समय बाजार में चल रही 86 फीसदी करेंसी कागज का टुकड़ा हो गई. लोगों को पुराने नोट बदलवाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया. बस फिर क्या था नोट बदलवाने के लिए पेट्रोल पंप और ATM पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई.
100 से ज्यादा लोगों की मौत
ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा देश ही लाइन में लग गया है. घंटों-घंटों लंबी लाइनों में लगे होने और अफरातफरी की वजह से 100 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया. हालांकि मौत के कई अन्य कारण भी रहे, लेकिन इस पर राजनीति भी खूब हुई. धीरे-धीरे जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक ने नए नोट बाजार में उतारे.
काले धन को लेकर सरकार का दावा
केंद्र सरकार ने कहा कि नोटबंदी केंद्र काले धन के खिलाफ बड़ा हथियार साबित हुआ है. मगर रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 99 फीसदी करेंसी वापस बैंकों में आ गई. डिजिटल लेनदेन में बढ़ोतरी हुई, लेकिन समय के साथ फिर से नकद लेनदेन का बोलबाला हो गया. इसी तरह से इनकम टैक्स में भी बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन कलेक्शन पर बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा. हालांकि नोटबंदी की वजह से GDP जरूर घट गई.
दुनिया को मिला पहला एक्स-रे
जर्मनी के प्रोफेसर विल्हन कॉनरैड रोन्टजन ने 1895 में पहली बार एक्स-रे की खोज की थी. इसके पीछे की कहानी भी रोचक है. वह कैथोड रेडिएशन से कुछ प्रयोग कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि एक्सरे इंसानी टिश्यू के पार निकल जाता है. प्रयोग के दौरान उनकी पत्नी का हाथ बीच में आ गया था. उनकी सिर्फ हड्डियां दिखी. बाद में प्रयोग के बाद वह उन अज्ञात किरणों तक पहुंचे, जिनकी वजह से यह प्रिंट निकला था. इन किरणों को एक्सरे का नाम दिया गया. इस खोज के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार भी मिला.
इतिहास में इन वजहों से भी दर्ज है 8 नवंबर
2016 में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की.
2008 में भारत का पहला मानवरहित मिशन चंद्रयान-1 चांद की कक्षा में पहुंचा.
1998: बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख मुजीब उर रहमान की हत्या में 15 लोगों को मौत की सजा.
1939: एडोल्फ हिटलर को मारने के लिए टाइम बम लगाया गया था, मगर वह बच गया था.
1929: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री व बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म.
1829: ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा खत्म करने की पहल की.
1627: मुगल शासक जहांगीर का इसी दिन निधन हुआ था.