Tokyo Olympics: ‘कार्डबोर्ड बेड’ को लेकर आयोजकों का दावा, ‘सेक्स के दौरान भी…’


टोक्यो. किसी भी खेल आयोजन के दौरान जितनी चर्चा मैदान में होने वाली घटनाओं की होती है, उससे कहीं अधिक चर्चा मैदान के बाहर होने वाली घटनाओं की होती है. सेक्स इनमें से एक प्रमुख घटना है. अब टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics)  को ही लें. आयोजकों ने इस साल खिलाड़ियों को रीसाइकिल्ड कार्डबोर्ड से बने बिस्तर मुहैया कराने का फैसला किया है और यही बात खिलाड़ियों के लिए चिंता का कारण बन गई है.

क्यों है खेलों के दौरान सेक्स की अहमियत
खेलों के दौरान खिलाड़ियों के बीच आपस में सेक्स सम्बंध बनते हैं और इन्हीं को ध्यान में रखकर खेल गांव में लाखों कंडोम वितरित किए जाते हैं. आयोजक खिलाड़ियों का पूरा ख्याल रखते हैं क्योंकि सेक्स को एक बहुत बड़ा स्ट्रेसबस्टर माना जाता है.

क्या कहा आयोजकों ने
टोक्यो ओलंपिक के लिए आने वाले खिलाड़ियों ने कार्डबोर्ड के बिस्तरों को लेकर चिंता जाहिर की तो आयोजकों को यह कहना पड़ा कि ये बिस्तर कमजोर नहीं और सेक्स के दौरान टूटेंगे नहीं. हां, अगर एक ही बिस्तर पर तीन लोग सेक्स करने लग जाएं तो इसके न टूटने की कोई गारंटी नहीं.

मजबूती की गारंटी
एक ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक आयोजकों ने खिलाड़ियों को बिस्तरों के मजबूत होने की गारंटी दी है लेकिन साथ ही यह भी हिदायत दी है कि अगर एक बिस्तर का इस्तेमाल दो लोगों के लिए होगा तो ही इनके नहीं टूटने की गारंटी है.

क्या है कंपनी का दावा
इन बिस्तरों को बनाने वाली कम्पनी-एअरवीभ ने कहा है कि ये बिस्तर 200 किग्रा तक का वजन सहन कर सकते हैं, जो दो लोगों के वजन से अधिक होता है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन बिस्तरों की मैट्रेस पॉलीथाइलीन मैटैरियल से बना है. ओलंपिक के बाद इनका प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स के रूप में फिर से उपयोग में लाया जा सकेगा. ओलंपिक के लिए कुल 18 हजार बिस्तरों की जरूरत है जबकि पैरालंपिक के लिए 8 हजार बिस्तरों की जरूरत होगी.

यह टेस्ट हुआ है इन बिस्तरों का
कम्पनी ने यह भी कहा कि इन बिस्तरों को वजन सहन क्षमता का परीक्षण किया गया है और अगर इन पर जरूरत से अधिक वजन नहीं डाला गया तो ये नहीं टूटेंगे. कम्पनी ने यह भी कहा कि अगर दो लोग अगर इन बिस्तरों पर जमकर धमाचौकड़ी करेंगे तो भी ये नहीं टूटेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!