गौरतलब है कि 2020 टोक्यो ओलंपिक की मशाल इस साल के 12 मार्च को ग्रीस में करीब 10 दिनों की मशाल रिले को समाप्त करने के बाद विमान से जापान सौंपी जाएगी, फिर 26 मार्च से जापान में मशाल रिले किया जाएगा. 24 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में प्रमुख मशाल जलाई जाएगी.
Tokyo Olympics पर कोरोना का कहर, 35 साल में पहली बार होगा मशाल समारोह में ऐसा कुछ
एथेंस. दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के आंतक का असर ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympic 2020) पर दिखने लगा है. पहले से ही कई ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले टल गए हैं. वहीं सोमवार को एथेंस के ओलंपिया में टोक्यो ओलंपिक 2020 के मशाल प्रज्जवलित करने का समारोह में 35 साल में पहली बार बिना दर्शकों के होगी.
ग्रीस ओलंपिक समिति ने कहा है कि इस बार ओलंपिक मशाल प्रज्जवलित करने का समारोह और उसका अभ्यास दोनों ही मैदान में बिना दर्शकों के पूरे किए जाएंगे, लेकिन इस समारोह का सीधा प्रसारण होगा. इस समारोह का अभ्यास मैच बुधवार को जबकि समारोह गुरुवार को आयोजित किया जाएगा.
1984 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक के बाद से यह पहली बार है कि यह समारोह बिना दर्शकों के पूरा किया जाने वाला है. यह समारोह एथेंस के प्राचीन ओलंपिया में होता है. यह समारोह ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक दोनों के लिए मनाया जाता है. ग्रीक और दुनिया भर से हजारों दर्शक मैदान में आकर इस समारोह का लुत्फ उठाते हैं.
ग्रीक ओलंपिक समिति ने अपने बयान में कहा है कि ज्वाला प्रज्जवलित करने का समारोह दर्शकों की उपस्थिति के बिना किया जाएगा और केवल 100 मेहमानों को ही इसमें आमंत्रित किया जाएगा. वहीं समारोह का पूर्व अभ्यास 11 मार्च में भी दर्शक और मीडिया की मौजूदगी नहीं रहेगी. इसके बाद मशाल ज्वाला जलाने का समारोह 12 मार्च को होगी. इसके सात दिन बाद 19 मार्च को ग्रीस में मशाल देने का समारोह होगा.
इस समारोह में टोकयो ओलंपिक में भाग लेने वाले कुछ ही प्रतिनिधि शामिल होंगे. ऐसे में समारोह में केवल 150 लोग ही मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रेस सेंटर भी बंद रहेगा और मीडिया को भी इसमें आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.