भूपेश सरकार की उपलब्धि बताई तथा राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया

बिलासपुर. हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत आज तारबाहर में यात्रा का शुभारंभ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय पांडे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन तथा प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय पर्यवेक्षक समीर अहमद के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पदयात्रा की शुरुआत की गई। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ने तार बाहर के व्यापारियों के  दुकानों तक पहुंचकर यात्रा का उद्देश और राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप देश में सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसके लिए निवेदन किया । छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बिलासपुर के विकास में किए जा रहे कार्यों की जानकारी व्यापारियों को देते हुए विशेष रूप से अरपा का सौंदर्यीकरण जल संवर्धन योजना की जानकारी यात्रा के दौरान व्यापारियों को दी।  तत्पश्चात हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई।  यहां के पार्षद शेख असलम एवं सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ तारबाहर में वार्ड क्रमांक 29  में घर-घर पहुंचकर कांग्रेस जनों ने दस्तक दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी किए गए राज्य सरकार की योजनाएं तथा राहुल गांधी के पदयात्रा को लेकर पंपलेट का वितरण किया गया।  सभी वार्ड वासियों में वार्ड वासियों ने कांग्रेस की पदयात्रा का स्वागत किया तथा तथा राहुल गांधी के इस पदयात्रा की तारीफ की। ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन तथा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय पर्यवेक्षक समीर अहमद ने कहा है कि राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप इस देश में शांति सद्भावना की यात्रा को देश में बड़ा जनसमर्थन मिला है और 2023 तथा 2024 के होने वाले चुनाव में देश एवं प्रदेश की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद फिर से देगी और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस ने कहा है कि देश में आर्थिक मंदी के दौर में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में केंद्र सरकार नाकाम है। भूपेश सरकार ने गांव गरीबों के लिए योजना बनाई मजदूरों को रोजगार दिया महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाया। लेकिन केंद्र सरकार ने बजट में गरीबों के लिए युवाओं के लिए तथा किसानों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया। देश में सभी निराश हैं। आज की पदयात्रा में प्रमुख रूप से जोन अध्यक्ष काशी रात्रे,  विनय वैदे,शुभ लक्ष्मी सिंह, शेख नाजिर ,कमलेश लौहात्रै, मागेट बेंजामिन, श्रीमती मंजू त्रिपाठी ,अफरोज बेगम ,शेख इमरान, पिंकी धुव,अफरोज खान, सिद्धार्थ मिश्रा, पी हरिप्रसाद ,निषाद महाजन ,एमडी आजम, सलीम कुरेशी, मोहम्मद वसीम ,अब्दुल तस्लीम शेख आफताब ,मोहम्मद अयूब ,जयदीप रॉबिंसन समित अनेक कांग्रेसी पदयात्रा में शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!