August 11, 2022
खुलेआम तलवार लेकर घूम रहे युवक को तोरवा पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. खुलेआम तलवार लेकर घूम रहे एक युवक को तोरवा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि दीपक राय पिता तारुक राय उम्र 35 साल निवासी तेली भाटा झाड़सुगुड़ा उड़ीसा वर्तमान पता हेमूनगर तोरवा निवासी जरिए मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति काली मंदिर अंडर ब्रिज के पास शंकर नगर तोरवा में तलवार रख कर हवा में लहराते घूम रहा है की सूचना पर उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से टीम गठित कर घेराबंदी कर उक्त आरोपी को पकड़ कर थाना लाया गया तथा आर्म्स एक्ट की कार्रवाई किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं सहायक उपनिरीक्षक विदेशी राम साहू आरक्षक क्रमांक 288 विजय कुमार पांडे 110 धीरेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।