August 29, 2022
तोरवा पुलिस ने चाकूबाज पर की कार्यवाही
बिलासपुर. उप.पू.म.एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा तोरवा थाने को निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र पर सतत निगरानी रखते हुए चाकूबाजी की घटना रोकने का निर्देश दिया गया था। आदेश के परिपालन मैं तोरवा पुलिस द्वारा मुखबिर सक्रिय किया गया था ।मुखबिर से सूचना मिला कि रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड बिलासपुर में आरोपी कमल बघेल पिता- पुसऊ बघेल 45 साल साकिन करही थाना सरगांव जिला मुंगेली के द्वारा कमर में धारदार हथियार लेकर घूम रहा था। की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित उक्त मौका में दबिश देकर आरोपी की तलाशी ली गई ।जो आरोपी स्टील की चाकू रखें मिला जिसे जप्त कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया जा कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं उप निरीक्षक अमृत साहू सहायक उप निरिक्षक भरत लाल राठौर महिला आरक्षक 47 चांदनी साहू 541 राठौर का विशेष योगदान रहा।