तोरवा पुलिस का सट्टा खिलाने वाले पर लागातार तगडा ’’प्रहार‘

 बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् सटोरियो को पकडने के आदेश परिपालन मे  संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर अनिल गंगवानी पिता इंद्रजीत गंगवानी उम्र 37 साल पता संतोषी मंदिर शंभू पान ठेला के पास थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को सट्टा खिलाते पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी दिनेश टेकवानी के लिए सट्टा लिखकर 20000 रुपए प्रति माह में काम करने की बात स्वीकार किया जिसके आधार पर दिनेश टेकवानी पिता लक्ष्मणदास टेकवानी उम्र 59 साल पता पत्रकार कॉलोनी रिंगरोड 02 थाना सिविल लाइन बिलासपुर को घेराबंदी कर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की मदद से पकड़ा गया । आरोपी अनिल गंगवानी के कब्जे से एक लैपटॉप ,5 मोबाइल , नगदी रकम 8400 रुपए , सट्टा लिखने का नोटबुक , सट्टा पट्टी 05 नग तथा दिनेश टेकवानी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 112 बीएनएस तथा 6 क ,6 ख , 7(1), 7(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!