Tour de France 2021 की तारीखें बदलीं, जानिए अब कब होगी ये साइकिल रेस
नई दिल्ली. कोराना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस साल टूर डे फ्रांस (Tour de France) रद्द हो चुका है, लेकिन साल 2021 की रेस की तारीखें टोक्यो ओलंपिक के रोड रेस से टकरा रही थी. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) ने अपनी रेस की तारीखें बदल दीं हैं, इसलिए इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन ने टूर डे फ्रांस की तारीखें करीब एक हफ्ते पहले करने का फैसला किया है.
2021 की टूर डे फ्रांस 26 जून से 18 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी, जो जापान की माउंट फूजी रोड रेस से 6 दिन पहले खत्म हो जाएगी. पहले टूर डे फ्रांस की शुरुआत 2 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन अब ये नई तारीख पर शुरू होगी. टोक्यो ओलंपिक गेम्स 24 जुलाई 2020 से 9 अगस्त 2020 तक होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये खेल एक साल के लिए टाल दिए गए हैं.
इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन ने अपने बयान में कहा है कि, ‘चूंकि टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक आयोजित किए जाएंगे, ऐसे में बाकी खेलों ने ओलंपिक के हिसाब से बदलाव किए हैं. टोक्यो ओलंपिक रोड साइक्लिंग रेस 24, 25 और 28 जुलाई को आयोजित की जाएंगी, ऐसे में 18 जुलाई को फ्रेंच रेस खत्म की जा रही है.’