November 22, 2024

सरगुजा दौरे पर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, मैनपाट में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

बिलासपुर. सरगुजा प्रवास के दौरान दिनांक 9 जुलाई अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा अपने व्यस्ततम दौरे के बीच मैनपाट सरगुजा में ट्राईबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत निर्माणाधीन कर्मा एथेनिक रिसोर्ट के कार्यों में गति लाए जाने तथा जल्द से जल्द मैनपाट में उच्च स्तरीय पर्यटक सुविधा पर्यटक को को उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन कर्मा एथेनिक रिसोर्ट का निरीक्षण किया गया।


अटल श्रीवास्तव टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष के साथ एक कुशल इंजीनियर भी है उनके द्वारा स्थल पर ही निर्माण एजेंसी टी.सी.आई.एल. को पर्यटकों की सुविधाओं के दृष्टिकोण से कुछ महत्वपूर्ण सुधार किए जाने के लिए निर्देश भी दिया । छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड में अध्यक्ष  बनने के बाद अटल श्रीवास्तव जी का यह पहला दौरा था  जिसमें उनके द्वारा कर्मा एथेनिक रिसोर्ट के लोकेशन एवं यहां पर निर्माणाधीन पर्यटक सुविधाओं के विकास को देखकर खूब तारीफ भी की गई मैनपाट के कमलेश्वरपुर में ट्राईबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगभग 48 एकड़ में कर्मा एथेनिक रिसोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है, पर्यटक को यह सुविधा इसी वर्ष मह सितंबर अक्टूबर के बीच मिलने की संभावना है ।

निर्माणाधीन कर्मा एथेनिक रिसोर्ट  सरगुजा के आदिवासियों के जीवन शैली को बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित करने का कार्य किया जा रहा है , कर्मा एथेनिक रिसोर्ट मैं पर्यटकों के रुकने के लिए 20 कॉटेज इंटरप्रिटेशन सेंटर कैफिटेरिया, ओपन थिएटर ,नेचर ट्रेल, कॉन्फ्रेंस हॉल अटैच लेट बाथ के साथ  टेन्ट प्लेटफार्म ,पैगोडा  सौवेनिर शॉप, इको किचन ,आदि कि सुविधाएं पर्यटक को मिल सकेगी। कर्मा एथेनिक रिसोर्ट के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रभारी सरगुजा तथा मैनपट के शैला रिसोर्ट प्रबधंक व टीसीआईएल इंजीनियर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे में रहेंगे योग आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य
Next post रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का किया दौरा
error: Content is protected !!