पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव तुरतुरिया, बलौदाबाजार के दौरे पर रहे

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, पर्यटन मण्डल के अधिकारियों बलौदा बाजार के कांग्रेस नेता विद्याभूषण शुक्ला, वन मंडल अधिकारी के.आर.बरई, के.के.व्यास, ए.के.शर्मा, दिनेश कुमार, मनोज बघेल, शहर महामंत्री समीर अहमद की उपस्थिति में राम वन गमन पर्यटन पथ योजना के तहत् तुरतुरिया में स्वीकृत चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पर्यटन मंडल अध्यक्ष ने बालमदेही नदी पर एनिकट, टायलेट, ईको फ्रैंडली गार्डन, यात्री प्रतिक्षालय, पुरानी पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार, स्वीमिंग पुल और दुकानें आदि के निर्माण कार्य हेतु तेजी लाने का निर्देश दिया, अभी तक चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

गौरतलब है कि तुरतुरिया बलौदा बाजार में स्थित है, तुरतुरिया में महर्षि वाल्मिकी का आश्रम है, जहां रामायण काल के अनुसार लव-कुश का जन्म हुआ था और आज भी पानी तुरतुर करके गिरता है, उस आश्रम को आधुनिक डिजाईन से सजाने और बनाने का काम मातागण मंदिर को आधुनिक डिजाईन से बनाने का काम चल रहा है। इन सभी कार्यों हेतु स्वीकृत कार्यों के लिए स्वीकृत राशि दिलाने की बात की। साथ ही पर्यटन स्थल तुरतुरिया को सभी आवश्यक जन सुविधा, दुकानदारों के दुकान का निर्माण कराने की बात भी कही। पर्यटन मडल अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ के तहत चंद्रखुरी और शिवरीनारायण के बाद तुरतुरिया का कार्य प्रगति पर है, उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय पर करने हेतु निर्देशित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!