November 22, 2025
राजधानी दिल्ली में ‘जहरीली हवा’
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी को फिलहाल विषाक्त हवा से कोई राहत नहीं मिली और शनिवार को भी वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे के बुलेटिन के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मानदंडों के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 के बीच “खराब”, 301 से 400 के बीच “बेहद खराब” और 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।


