पुलिस परेड मैदान में व्यापारी संघ मनाएगा दशहरा महोत्सव

बिलासपुर.  बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में इस बार व्यापारियों द्वारा दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। समस्त व्यापारी दशहरा उत्सव समिति बिलासपुर के द्वारा दशहरा महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा आचार संहिता लागू होने के कारण नगर निगम इस आयोजन को नहीं कर रही है, जिसके कारण शहर के तमाम व्यापारियों ने एकजुट होकर दशहरा उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। ईसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष देवीदास वाधवानी को बनाया गया है। वही कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल, विनोद मेघानी और प्रकाश ग्वालानी को बनाया गया है। मुख्य सलाहकार के रूप में सुनील सोनथालिया,जितेंद्र गांधी,कमल विधानी, पवन वाधवानी,उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,राजू सलूजा, अनिल सलूजा, दीपक गोयल। महासचिव प्रकाश सोनथलिया। सचिव गणेश अग्रवाल।कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मित्तल।सह कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सह सचिव सत्येंद्र खूंटे,नटवरअग्रवाल,दीपक गोयल मुकेश अग्रवाल,विपिन जाजोदिया,चंदन कनोडिया को जिम्मेदारी दी गई है।बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचे व्यापारी संघ के संजय मित्तल ने बताया कि इस बार उनके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक शैलेश पांडेय मौजूद रहेंगे। उनके साथ तमाम व्यापारी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।श्री मित्तल ने बताया कि पुलिस ग्राउंड में इस बार तीन पुतले दहन किये जाएंगे जिसमें एक रावण का होगा दूसरा निजात अभियान का होगा जिसमें नशे से बर्बाद होने का संदेश दिया जाएगा।इसी तरह तीसरा पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का होगा विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑनलाइन के जरिए ग्राहकों को दी जा रही सेवाओं की वजह से व्यापार का उत्साह कमजोर पड़ गया है। इस कारण व्यापारी ऑनलाइन मार्केटिंग का विरोध करते हुए एक पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का भी जलाने का निर्णय लिया है। रावण 60 फीट का होगा जिसे मुख्य अतिथि द्वारा जलाया जाएगा। पहले की तरह आतिशबाजी और विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किए जाएंगे।व्यापारियों ने आमजन से अपील की है कि पहले की तरह इस बार भी पुलिस ग्राउंड में होने वाले 24 अक्टूबर के दशहरा उत्सव में शामिल होकर व्यापारी संघ के इस प्रयास को सफल बनाएं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!