इमलीपारा कॉम्पलेक्स की दुकान से व्यापारी वंचित
व्यापारियों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
बिलासपुर। इमलीपारा-पुराना बस स्टैंड के आसपास दुकानों को तोडक़र नया कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। जिला प्रशासन ने जिनकी दुकानें तोड़ी गई थी। दुकान मालिकों को कॉम्पलेक्स बनने के बाद दुकान आवंटन करने का भरोसा दिया था। लेकिन अभी तक व्यापारियों को दुकान नहीं मिली है।
े व्यापारियों ने कहा कि दो साल पहले 86 दुकान पुराने बस स्टैण्ड से तोडे गए थे। इसके बदले व्यपारियों को जी प्लस 1 कॉम्प्लेक्स में देने का वादा किया गया था। नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर द्वारा मौखिक आश्वसन दिया गया था कि जो कि कॉम्प्लेक्स बन चुका है। उसी में दुकान मिलेगी। लेकिन अभी तक नहीं मिला है। निगम प्रशासन द्वारा ओपन टेन्डर निकाला गया हैं। इस मामले में अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। व्यापारियों ने आगामी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।


