हवाई सुविधा के समर्थन में व्यापारियों ने दिया बंद को समर्थन
बिलासपुर. बिलासपुर हवाई सुविधा की मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के आह्वान पर आज शहर की व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहा।
जिला औषधि विक्रेता संघ ने काली पट्टी लगाकर और प्रतिष्ठानों आधा शटर गिरा कर विरोध दर्ज कराया। वहीं सराफा व्यवसाई एसोसिएशन,थोक मंडी व्यापार विहार, तिफरा सब्जी बाजार, प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित कारखानों में भी कामकाज बंदा रहा। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने निजी विमानन कंपनी एलायंस एयर द्वारा बिलासपुर से इंदौर फ्लाइट को बंद किए जाने व बिलासपुर से दिल्ली का मनमाना किराया वसूलने के विरोध में बंद का आह्वान किया था।
संघर्ष समिति द्वारा नगर बंद को सफल बनाने के लिए बीते तीन दिनों से विभिन्न व्यवसायिक संगठनों शहरवासियों व सामाजिक संगठनों के बीच जनसंपर्क अभियान भी चलाया शहर वासियों के साथ ही व्यवसायिक संगठनों ने भी संघर्ष समिति की मांग का समर्थन करते हुए बंद को समर्थन दिया। सुबह से व्यवसाई किसानों का ताला नहीं खुला शहर की प्रमुख गोल बाजार की सड़कें सूनी रहे दुकानों का ताला नहीं खुला।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के आह्वान पर आज बिलासपुर बंद है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों का ताला नहीं खुला है। संघर्ष समिति ने निजी विमानन कंपनी अलायंस एयर की मनमानी के विरोध में शहर बंद का निर्णय लिया है।
अलायंस एयर ने बिलासपुर इंदौर फ्लाइट को पांच महीने चलाने के बाद बिना किसी सूचना के बंद कर दिया है। इसका व्यापक विरोध हो रहा है। संघर्ष समिति के आह्वान पर शहरवासी भी एकजुट हो गए हैं। व्यापारिक संगठनों ने भी अपनी पूरी सहमति दे दी है। यही कारण है कि आज सुबह से ही शहर की सडकें सुनी हैं।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों का ताला नहीं खुला है। जिला औषधि संघ ने काली पट्टी लगाकर दुकानों का शटर आधा गिराकर व्यापार करने और बंद को पूरा समर्थन देने की घोषणा कर दी है। बोदरी चकरभाठा व्यापारी संघ और तिफरा थोक फल और सब्जी मंडी, आटो मोबाइल एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है।
बिलासपुर बंद को सफल बनाने के लिए बीते तीन दिनों से विभिन्न् सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से समर्थन कर रहे थे। समिति के पदाधिकरियों की मेहनत रंग लाते दिखाई दे रही है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का कहना है कि अलायंस एयर कंपनी ने बिना किसी कारण के बिलासपुर भोपाल और अब बिलासपुर इंदौर उडान बंद कर दी है।