November 21, 2024

गति नियंत्रण के लिए किए उपाय का “ब्लैक स्पॉट सेंदरी” का ट्रैफिक एएसपी, डीएसपी ने किया स्थल निरीक्षण

बिलासपुर. सेंदरी ब्लैक स्पॉट पर हुए सड़क हादसों को लेकर बिलासपुर एस0पी0 रजनीश सिंह ने पूर्व में सड़क निर्माण एजेंसी एवं ट्रैफिक पुलिस की बैठक ली थी । इसी क्रम में आज ट्रैफिक एडिशनल एस०पी० नीरज चंद्राकर एवं डी०एस०पी० संजय साहू तथा स्थानीय लोगो तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग संपर्क से समन्वय कर इस क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु तात्कालिक इंजीनियरिंग उपाय के अंतर्गत निर्माण कार्य हेतु समन्वय किया । जिसके फल स्वरुप विगत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सेंदरी ब्लैक स्पॉट पर बिलासपुर मार्ग से रतनपुर मार्ग तिराहे पर दोनों दिशाओं में वाहनों के गति को नियंत्रित किए जाने “रंबल स्ट्रीट” का निर्माण किया,जिसका स्थल निरीक्षण एवं अवलोकन हेतु एएसपी ट्रैफिक एवं डीएसपी ट्रैफिक सेदरी ब्लैक स्पॉट पहुंचकर अवलोकन एवं निरीक्षण किया साथ ही आवश्यकता अनुसार आयरन स्टॉपर का सहज उपयोग करते हुए, वाहनों के गति एवं दृश्यता को ध्यान में रखते हुए स्टॉपर लगाए गए एवम स्थल पर ट्रैफिक हाईवे पेट्रोलिंग टीम को मौके पर बुलाकर विशेष रूप से इस चिन्हित क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने वाहन चालकों को समय-समय पर समझाइए दिए जाने भी निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार इस अवसर पर स्थानीय ग्राम वासियों को में दुर्घटनाओं के प्रति सजग रहने नियमों को प्रति ध्यान में रखकर वाहन चलाने, साथ ही इस संवेदनशील क्षेत्र के विषय में लोगों में आपसी जागरूकता लाने तथा सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने की जानकारी भी एएसपी ट्रैफिक ने दी।

बिना नंबर स्टाइलिस नंबर के 55 वाहनों पर कार्यवाही

यातायात व्यवस्था के अंतर्गत आज डीसीपी ट्रैफिक संजय साहू ने निरंतर बिना नंबर वाहन, वाहन के नंबर प्लेट में स्लोगन अन्य डिजाइन बना कर रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए ऐसे 55 वाहनों को थाना यातायात लाया जाकर, उनके नंबर प्लेट सही करवाए गए एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपाई भ्रष्टाचार के आरोपों को हिन्दुत्व के आड़ में छुपाना चाह रहे – कांग्रेस
Next post चुनाव के मध्य किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी और जिला की बैठक बिलासपुर में आयोजित
error: Content is protected !!