July 27, 2023
कारगिल विजय दिवस पर चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,लिवो क्लब बिलासपुर कैपिटल व जन आक्रोश फॉर बेटर टूमारो के सयुंक्त तत्वाधान मे दिनांक 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को 4.30 बजे से 5.30 बजे तक कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं यातायात जागरूकता अभियान का कार्यक्रम रखा गया था।इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर लायंस क्लब के रिजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सलूजा, जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. पी. के. शर्मा, माइक्रो चेयरपर्सन व लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक डॉ.के के श्रीवास्तव, क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. यादव, क्लब की सचिव लायन अनिता दिवान, क्लब के कोषाध्यक्ष लायन सुबोध नेमा, लायन डाॅ. लव श्रीवास्तव, लायन उत्तम उपाध्याय, लायन नरेंद्र सिंह चंदेल, लायन अरविंद वर्मा, लायन बिथुत मंडल व सुक्रिता साहू की उपस्थिति रही।