नारायणपुर में हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर. पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (आईपीएस) के निर्देशानुसार एएसपी नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर में 17.03.2022 को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जागरूकता कार्यक्रम में जिला के यातायात प्रभारी आरआई दीपक साव द्वारा एनसीसी कैडेट्स और छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क संकेतक की आवश्यकता, उपयोगिता और महत्व से अवगत कराया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के कारण और रोकथाम के उपाय बताया गया। श्री साव ने कार्यक्रम में शामिल छात्रों को बताया कि यातायात नियम किसी के आजाद़ी पर पाबंदी लगाने के लिये नहीं वरन् सड़क दुघटनाओं को नियंत्रित कर सड़क परिवहन के इस्तेमाल करने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये तैयार किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों को रेखांकित करते हुए छात्रों को बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और अधिकतम दो सवारी ही चढ़ें। शराब सेवन करके नशे की हालत में किसी भी स्थिति में वाहन न चलायें तथा नियंत्रित गति में ही वाहन चलायें। इन निर्देशों का सदैव पालन करें क्योंकि इन सामान्य नियमों का पालन नहीं करना जानलेवा हो सकता है।

यातायात जागरूकता कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद, उप प्राचार्य ब्रम्हचारी अद्धितीय चैतन्य, एनसीसी अधिकारी एस/ओ सुश्री सीता केंवट (प्रथम सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल) और यातायात नारायणपुर के पुलिस अधिकारियों सहित सैकड़ों छात्र/छात्राएँ और एनसीसी गर्ल्स कैडेट उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने लोगों को होली की शुभकामना देते हुए अपील की है कि होली रंगों की उत्सव है, इसे जीवन को खुशहाल बनाने के उद्देश्य से सद्भावनापूर्वक मनायें। होली के दौरान शराब पीकर वाहन न चलायें क्योंकि ड्रक एण्ड ड्राइव ही जानलेवा सड़क दुर्घटना का सबसे प्रमुख कारण है। सदानंद कुमार ने मीडिया को बताया कि जिला के सभी चौक-चौराहे में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी, पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस तैनात किये जायेंगे जो त्रिपल सवारी, ड्रंक एण्ड ड्राईव और स्पीड बाईकर्स के खिलाफ चालानी कार्यवाही करेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!