आगामी त्यौहार के मद्देनजर यातायात पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. आगामी होली पर्व के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू को यातायात व्यवस्था एवं त्योहार के मद्देनजर लगने वाले बाजार व्यवथा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आदेश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल के निर्देश पर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा वाहन चेकिंग कार्यवाही की गई एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू द्वारा शहर के मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गो जिन स्थानों पर होली के मद्देनजर व्यापारियों द्वारा होली संबंधी व्यापार किया जाता है व्यवस्थित रूप से पार्किंग एवं दुकान के सामानों को निश्चित सीमा तक रखने संबंधित क्षेत्र के बीच प्रभारियों, पेट्रोलियम को निर्देशित किया गया की पेट्रोलिंग के दौरान एलाउंसमेंट करते हुए व्यवस्था बनाई जाए एवं नोपार्किंग पर कार्यवाही की जा कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इसी तारतम्य में निरंतर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाकर बाइक लिफ्टर क्रेन पेट्रोलिंग एवं कार लिफ्टर क्रेन पेट्रोलिंग द्वारा नोपार्किंग में रखी वाहनों पर कार्यवाही की गई।आज मुख्य रूप से यातायात की चेकिंग निरी0 प्रमोद किस्पोट्टा द्वारा कोतवाली एवं बिलासा चौक पर, निरी0 एस0 एक्का द्वारा रायपुर रोड शिवम मिटर्स के पास, सहायक उप निरीक्षक कुंजराम द्वारा व्यापार विहार रोड महिमा तिराहा, निरीक्षक राकेश चौबे द्वारा सकरी रोड,निरी0 एस0 पटेल द्वारा तितली चौक के साथ बस स्टैंड अन्य महत्पूर्ण स्थानों पर चेकिंग कार्यवाही की गई। आज के वाहन चेकिंग एवं नो पार्किंग में कई गई कार्यवाही कुल 137 जिसमे 47000/- प्रसमन शुल्क काट गया आगामी दिनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।